जामिया के पूर्व छात्र ने याददाश्त का रिकार्ड तोड़ा

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 10:47 AM (IST)

नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पूर्व छात्र  मुहम्मद फैजल ने अपनी याददाश्त से सातवें गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड के तेज याददाश्त के वर्ल्ड रिकार्ड को तोड़ दिया है। बता दें कि फैजल अपनी मजबूत याददाशत के लिए पहले ही चार बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। फैजल के इस नए रिकॉर्ड के साक्षी डॉ. विनीत बी सिंह, डॉ. भुवन चंद्रा बरूआ और प्रो धनपति डेका बने।

PunjabKesari

 फैजल ने वर्ष 2016 में जेएमआई से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी। याददाश्त का यह मुकाबला साल 1952 से 2017 तक मोस्ट गोल्डन ग्लोब्स- बेस्ट मोशन पिक्चर-म्यूजिक और कॉमेडी विजेताओं के नाम बताने को लेकर था। मुकाबले के नियम के अनुसार फैजल ने इस सभी विजेताओं के नाम शुरू से लेकर आखिर तक और आखिर से लेकर शुरू तक बताकर प्रतियोगिता के दौरान मौजूद लोगों को सकते में डाल दिया। फैजल को एक वर्ष बताया जाता और वह फौरन उस साल के मोस्ट गोल्डन ग्लोब्स- बेस्ट मोशन पिक्चर-म्यूजिक ऑर कॉमेडी विजेताओं के नाम बिना रुके बता देते।


इस प्रतियोगिता की पूरी वीडियो रिकार्डिंग की गई, जिससे  कि इसका सत्यापन किया जा सके। इस रिर्कार्डिंग को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस को पुष्टि के लिए भेज दिया गया है। सब सही पाए जाने पर फैसल को तीन महीने बाद सबसे मजबूत याददाश्त वाले व्यक्ति का सर्टिफिकेट सौंप दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News