BSE-NSE को जिंस डेरिवेटिव श्रेणी में कारोबार के लिए मिली सेबी की मंजूरी

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 09:14 AM (IST)

नई दिल्लीः शीर्ष शेयर बाजारों बंबई शेयर बाजार (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को जिंस वायदा एवं विकल्प श्रेणी (डेरिवेटिव) में एक अक्तूबर से कारोबार शुरू करने के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की मंजूरी मिल गई है।

बीएसई शुरुआत में धातु जैसे गैर-कृषि वस्तुओं के साथ इस श्रेणी में उतरेगा और बाद में कृषि उत्पादों में भी कारोबार शुरू करेगा। बीएसई ने जारी बयान में कहा कि उसे एक अक्तूबर से डेरिवेटिव श्रेणी में कारोबार शुरू करने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। एनएसई ने एक अलग परिपत्र में बताया कि उसे भी डेरिवेटिव श्रेणी में कारोबार के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। बीएसई इस श्रेणी में कारोबार का शनिवार को अभ्यास करेगा। एनएसई पहले ही एक सितंबर को यह कर चुका है।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News