दहेज कम लाने के कारण मारपीट कर बहू को घर से निकाला

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 09:10 AM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): विवाह में दहेज कम लाने के कारण एक विवाहिता से मारपीट कर उसे घर से निकाल देने तथा विवाह के समय मायके द्वारा दिया दहेज भी खुर्द-बुर्द करने के आरोप में तिबड़ पुलिस ने पीड़िता के पति, ससुर, सास तथा देवर के विरुद्ध धारा 498-ए तथा 406 अधीन केस दर्ज किया गया है।

इस संंबंधी जानकारी देते हुए तिबड़ पुलिस स्टेशन इंचार्ज शाम लाल ने बताया कि एक महिला गुरप्रीत कौर पुत्री जागीर सिंह निवासी गांव भुंभली ने जिला पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर को शिकायत दी थी कि उसका विवाह अक्तूबर 2016 को लखविन्द्र सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह निवासी गांव भाम के साथ हुआ था। विवाह के समय उसके मायके वालों ने अपनी हैसियत अनुसार दहेज भी दिया था परंतु विवाह के कुछ समय बाद ही उसका पति लखविन्द्र सिंह, ससुर बलविन्द्र सिंह, सास दलबीर कौर तथा देवर टीनू दहेज कम लाने के कारण उसे परेशान करने लगे। मांग पूरी न होने के कारण उसे 5 मार्च 2018 को घर से निकाल दिया तथा तब से ही वह अपने मायके में रह रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच फैमिली वैल्फेयर कमेटी गुरदासपुर द्वारा की गई तथा कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सभी आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया तथा आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News