पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 22 जिलों के प्राथमिक स्कूलों के खिलाड़ियों को दिए ‘ड्रैस कोड’

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 08:41 AM (IST)

पटियाला  : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पंजाब के 22 जिलों के प्राथमिक स्कूलों के खिलाडिय़ों को जिलावार ड्रैस कोड जारी कर दिए हैं।  भविष्य में होने वाले खेल मुकाबलों में यह ड्रैस पहनी जाएंगी, ताकि विद्याॢथयों के शहर की  पहचान हो सके कि कौन-सा विद्यार्थी कौन-से शहर से खेल में भाग लेने आया है। यहीं बस नहीं, जारी आदेश के बाद यही ट्रैक सूट पहनने जरूरी होंगे।  अमृतसर जिले को यैलो ब्राऊन, बङ्क्षठडा को ग्रीन, बरनाला को पिंक, फरीदकोट ऑरैंज, फिरोजपुर  मूव, फाजिल्का फिरोजी, फतेहगढ़ साहिब ग्रे डार्क, गुरदासपुर डस्ट स्टोन, होशियारपुर ग्रे व्हाइट, जालंधर ग्रे सिल्वर, कपूरथला पैरेट ग्रीन, लुधियाना स्काई ब्ल्यू, मोगा पर्पल ब्लैक, मानसा ब्लैक, मुक्तसर साहिब लैमन, पटियाला मस्टर्ड, रोपड़ रैड, संगरूर रैड ब्लैक, एस.ए.एस. नगर ब्ल्यू, व्हाइट, रैड, सिल्वर, शहीद भगत सिंह नगर मैरून और तरनतारन पीज रंग  का ट्रैक सूट पहनेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News