गांव नए रोडे के बूथ नंबर-126 पर कब्जे का प्रयास, चुनाव मुल्तवी

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 12:11 AM (IST)

समालसर (सुरिन्द्र): जिला परिषद व ब्लाक समिति चुनाव दौरान समालसर तथा वांदर जोन में तकरीबन 64 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। पिछले समय दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हुई बेअदबी का रोष तकरीबन 15 प्रतिशत गांवों में देखने को मिला। बेअदबी के रोष के तौर पर लोग वोटें डालने ही नहीं गए। विधानसभा हलका बाघापुराना के गांव नए रोडे बूथ नंबर-126 पर तकरीबन 12 बजे के करीब 50 नकाबपोश व्यक्तियों ने कब्जा करने का प्रयास किया, जिसको लेकर मौके पर पहुंचे एस.डी.एम. अमरबीर सिंह व सहायक रिटॄनग अफसर नायब तहसीलदार गुरमीत सिंह द्वारा इस बूथ के चुनाव को मुल्तवी कर दिया गया। 

अकाली दल के जिलाध्यक्ष तीर्थ सिंह माहला ने विधानसभा हलका बाघापुराना के विधायक दर्शन सिंह बराड़ तथा कमलजीत सिंह बराड़ पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब में सरकार नाम की कोई चीज नहीं। गांव रोडे सरजा बूथ नंबर-143, 144, 145 पर कब्जे किए, गांव दल्लूवाला में टैंट को उथल-पुथल कर दिया गया। इस मामले संबंधी हलका विधायक दर्शन सिंह बराड़  ने कहा कि लोगों में अकाली सरकार के समय हुई बेअदबी का रोष होने के चलते अपनी हार होने के डर से अकाली दल द्वारा गैर जिम्मेदार बयान देकर हमें बदनाम किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News