पैट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, भाजपाइयों ने ओढ़ी खामोशी की चादर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 11:12 PM (IST)

सुजानपुर: हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव एवं प्रवक्ता अभिषेक राणा ने कहा कि पूर्व यू.पी.ए. सरकार में बात-बात पर महंगाई के लिए कांग्रेस को पानी पी-पी कर कोसने वाले भाजपाई इन दिनों डीजल, पैट्रोल व रसोई गैस के दामों में रिकार्ड वृद्धि होने के बावजूद अपने होंठ सिल कर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा नेताओं की इस खामोशी का राज जानना चाहती है और साथ ही यह भी जानना चाहती है कि वोटों के लिए जनहितैषी बनने वाले व स्वांग रचने वाले भाजपाई अब पैट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों को आग लगने पर खामोशी की चादर किस लिए ओढ़े हुए हैं और सड़कों पर उतरने का साहस क्यों नहीं दिखा पा रहे हैं।

भाजपा नेताओं को जुमलेबाजी से ही फुर्सत नहीं
उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 4 सालों के दौरान महंगाई ने अपने तमाम रिकार्ड तोड़ दिए हैं और जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। उन्होंने कहा एक तरफ  लोग महंगाई की चक्की में पिस रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ  भाजपा नेताओं को जुमलेबाजी से ही फुर्सत नहीं मिल रही और आदत से मजबूर भाजपा नेता अभी भी जनता को नए-नए सपने दिखाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि समाज का कोई वर्ग ऐसा नहीं है, जिसे वोट की राजनीति की खातिर मोदी सरकार व भाजपा नेताओं ने नहीं ठगा। उन्होंने कहा कि महंगाई के मोर्चे पर तो सरकार बुरी तरह विफल साबित हुई ही है, साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के उसके दावे भी हवा-हवाई साबित हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News