इंदौरा में राज्य स्तरीय इंटर कॉलेज भारोत्तोलन प्रतियोगिता शुरू, 151 प्रतिभागी दिखाएंगे दमखम

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 08:13 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): बुधवार को राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में हि.प्र. विश्वविद्यालय शिमला के तत्वावधान में 3 दिवसीय राज्य स्तरीय इंटर कॉलेज पुरुष व महिला वर्ग की भारोत्तोलन प्रतियोगिता आरंभ हो गई। कार्यक्रम में अरनी विश्वविद्यालय के उप कुलपति ब्रिगेडियर एस.सी. वर्मा बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित हुए व रिबन काटकर प्रतियोगिता आरंभ की। प्रिंसीपल डा. प्रमोद पटियाल ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्य भारोत्तोलन संघ के महासचिव व प्रतियोगिता आयोजन सचिव प्रो. राज कुमार जमवाल ने बताया कि प्रदेश के 15 महाविद्यालयों से 60 महिला व 91 पुरुष प्रतिभागियों सहित कुल 151 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जो अपने दमखम का प्रदर्शन करेंगे। पहले दिन विभिन्न भार वर्ग श्रेणियों के प्रथम राऊंड के मुकाबले करवाए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News