चम्बा में यात्रियों से भरी बस पलटी, 2 की मौत-47 घायल (Watch Video)

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 01:19 PM (IST)

चम्बा/भरमौर: लूणा-छतराड़ी मार्ग पर एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा में दम तोड़ दिया। समाचार लिखे जाने तक मैडीकल कालेज अस्पताल में 47 घायल हुए लोगों को उपचार के लिए पहुंचाया गया था, जिनमें से 3 लोगों को उपचार के लिए मैडीकल कॉम्लेज टांडा रैफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार निजी बस न्यू प्रेम (एच.पी. 68-8555) पालमपुर से छतराड़ी के लिए जा रही थी और शाम करीब साढ़े 5 बजे यह बस लूणा से जब अपने निर्धारित रूट पर जाने के लिए अभी छतराड़ी मार्ग पर करीब आधा किलोमीटर का ही सफर तय कर पाई थी कि किन्ही कारणों के चलते बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। इस घटना में बस में सवार कौशल्या पत्नी चमन लाल निवासी गांव कूंर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल मखौली पुत्र जस्सा निवासी गांव पधर डाकघर सामरा ने मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा में दम तोड़ दिया।
PunjabKesari
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस बस में भारी संख्या में लोग सवार थे। जैसे ही लोगों ने बस को गिरते हुए देखा तो सभी घटना स्थल की ओर दौड़े चले आए। स्थानीय लोगों ने घायलों को बस के भीतर से निकालकर अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई तो साथ ही ए.डी.सी. चम्बा हेमराज बैरवा के साथ राजस्व विभाग की टीम मैडीकल कॉलेज अस्पताल चम्बा पहुंच गई। इस घटना की सूचना मिलते ही मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा के एम.एस. डा. विनोद शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी चिकित्सकों व पैरामैडीकल स्टाफ को तुरंत अस्पताल पहुंचने के निर्देश दिए, जिसके चलते घायलों के अस्पताल पहुंचने से पहले ही डाक्टरों व पैरामैडीकल स्टाफ की टीम अस्पताल पहुंच चुकी थी।
PunjabKesari
सेवा भारती ने मुहैया करवाई सुविधा
बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही सेवा भारती चम्बा की टीम गद्दों व ऑक्सीजन सिलैंडरों के साथ अस्पताल पहुंच गई। घायलों की संख्या इतनी अधिक थी कि अस्पताल का आपातकालीन कक्ष उसके आगे छोटा पड़ गया। परिणामस्वरूप सेवा भारती के द्वारा लाए गए गद्दों को जमीन पर बिछाकर घायलों का उपचार किया गया।
PunjabKesari
घायलों की सूची
शिवो देवी पत्नी पियंूदी राम गांव जगत, शवनम पुत्री प्रकाश चंद गांव जगत, पुरुषोत्तम निवासी गांव ओबड़ी डाकखाना सुल्तानपुर, अरुण चौणा पुत्र पुरुषोत्तम गांव ओबड़ी, विजय पुत्र मचलू राम गांव कुंडी, हंसराज पुत्र हरदयाल गांव त्रिगलूनी तहसील सलूणी, ध्यान सिंह पुत्र परस राम गांव त्रिगलूनी, परमजीत सिंह पुत्र रमेश कुमार गांव भरमाड़ तहसील चुवाड़ी, नयना पुत्री हंसराज गांव कूंर, विकास पुत्र गौतम चंद गांव डक डाकखाना राजा का तालाब तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा, बाग हुसैन पुत्र याकूब गांव उदेई डाकघर प्लयूर तहसील चम्बा, याकूब पुत्र अलफदीन गांव उदेई, शौर्य शर्मा पुत्र पवन कुमार गांव दुदेई डाकखाना छतराड़ी, नेक राम पुत्र बाहमू राम डाकखाना औरा, पार्वती देवी पत्नी चतरो राम गांव मीयागढ़ डाकखाना त्रिलोकपुर जिला कांगड़ा, प्रियंका पुत्री राजेश कुमार गांव बतोट डाकघर राड़ी, प्रवीन कुमार पुत्र पूर्ण भगत गांव दरगेला तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा, कुलदीप चंद पुत्र काजी राम गांव लेच डाकखाना गैहरा, कुलदीप पुत्र किशन चंद गांव मैड़ा डाकखाना डांड तहसील सलूणी, ध्यान सिंह पुत्र परस राम गांव त्रिगलगढ़ डाकखाना किहार, पवन कुमार पुत्र कैलाश चंद निवासी गांव दुदेई डाकखाना छतराड़ी तहसील चम्बा, सपना पुत्री प्रकाश चंद गांव रुणूकोठी, कर्म चंद पुत्र गोविंद राम गांव कूंर, रेखा पत्नी पवन गांव दुदेई, आशा शर्मा पत्नी योगराज गांव छतराड़ी, सारिका पुत्री हाकम गांव भरयाड़ जिला कांगड़ा, चतरो पुत्र अशोक गांव कूंर, दीपिका पत्नी परविंद्र निवासी गांव कंडी, रिंपी पत्नी प्रदीप गांव कूंर, देशराज पुत्र कर्मू गांव हिंड पियूहरा, निखिल पुत्र हुकम राम गांव कूंर, मखण पुत्र गुलाम मुहम्मद गांव थरेड रजेरा, डिंपल निवासी सालण कूंर, मलकीत पुत्र मचला गांव सालण कूंर, सुदेश पुत्र टेक चंद गांव कूंर, मान सिंह पुत्र चोंडू गांव बटोगरी, वेद प्रकाश पुत्र हीरू निवासी कुंर, बलदेव निवासी गैहरा, बीना पत्नी बलदेव निवासी गैहरा, अमर सिंह पुत्र बिल्लू, किशोरी लाल पुत्र तिलक राज गांव सालण, सामीयन पुत्र कादर निवासी रिल्लू शाहपुर, खुशी पुत्री पवन दुदेई, प्रेम पुत्र सौजी गांव जैंतरा, बबलू पुत्र जयवंत गांव छतराड़ी, अशोक कुमार पुत्र ज्ञानो निवासी पियूहरा, पिंकू पुत्र सरनदास निवासी पियूहरा व बस परिचालक राकेश कुमार पुत्र प्रेम चंद निवासी गांव पनापर कांगड़ा शामिल हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News