विजीलैंस टीम ने 1.30 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा कनिष्ठ अभियंता

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 08:09 PM (IST)

चम्बा: विजीलैंस विभाग की एक टीम ने विकास खंड किलाड़ (पांगी) में कनिष्ठ अभियंता के पद पर तैनात एक कर्मचारी को 50 हजार रुपए की नकद व 80 हजार रुपए के चैक के रूप में रिश्वत लेते हुए विजीलैंस विभाग ने रंगे हाथों धरा है। धरे गए कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है और वीरवार को उसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार विजिलैंस विभाग को दूरभाष के माध्यम से जीवन सिंह पुत्र रामनाथ निवासी गांव हुड़ान भटवाट ने बताया कि खंड विकास कार्यालय किलाड़ में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत प्रेम सिंह उसके द्वारा ग्राम पंचायत हुड़ान भटवाट में 10 लाख रुपए की लागत से बनाए गए स्टोर भवन की एसैस्मैंट करने की एवज में 1 लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

भतीजे के नाम पर कटवाए थे चैक
इस सूचना के आधार पर विजिलैंस विभाग ने विभाग के ए.एस.पी. ऊना सागर चंद्र की अगुवाई में एक टीम का गठन किया, जिसमें इंस्पैक्टर, हरिश गुलेरिया, इंस्पैक्टर कमलेश कुमार, इंस्पैक्टर सन्नी गुरेलिया व सब इंस्पैक्टर अशोक कुमार सहित अन्य शामिल रहे। उक्त टीम ने बुधवार को शिकायत के आधार पर अपनी कार्यवाही को अंजाम देने के लिए एक योजना बनाई, जिसके तहत उक्त कनिष्ठ अभियंता को रंगे हाथों 50 हजार नकद व 80 हजार रुपए के चैक सहित धरा। यह चैक उसने अपने भतीजे के नाम पर कटवाए थे। विजीलैंस विभाग ने उक्त कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7 व 13(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को वीरवार चम्बा अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि विजिलैंस विभाग के वरिष्ठ अधीक्षक धर्मशाला बिमल गुप्ता ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News