मंत्री की गाड़ी को पास न देने पर उपजा विवाद, पुलिस ने जब्त की बस

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 07:46 PM (IST)

सोलन: मंगलवार देर सायं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल की कार को पास न देने को लेकर सी.टी.यू. के चालक व मंत्री के चालक के बीच विवाद हो गया। इसके बाद पुलिस ने मंत्री के कार चालक गुरदीप की शिकायत पर सी.टी.यू. के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार मंत्री अपनी कार में कुमारहट्टी के नजदीक मौजूद थे। इस दौरान चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट के एक बस चालक व मंत्री के चालक के बीच पास को लेकर विवाद हो गया।

बस चालक ने मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी
चालक गुरदीप द्वारा पुलिस में दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि बस चालक ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। ए.एस.पी. शिव कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मंत्री की कार के चालक की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है तथा बस को जब्त कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News