पॉलीथीन रखने पर चला पुलिस का डंडा, चालान काट वसूला हजारों का जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 07:43 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश/कौशिक): जवालामुखी शहर की दुकानों में अवैध रूप से बेचे जा रहे पॉलीथीन पर बुधवार को स्थानीय व पुलिस प्रशासन का खूब डंडा चला। एस.डी.एम. ज्वालाजी राकेश शर्मा, तहसीलदार जगदीश शर्मा, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी देशराज चौधरी सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम ने शहर की लगभग 50 से ज्यादा दुकानों में छापेमारी की। इसके तहत यहां 10 ऐसी दुकानें पाई गई, जहां पर पॉलीथीन को अवैध रूप से बेचा जा रहा था। इस दौरान करवाई अमल में लाते हुए स्थानीय प्रशासन ने इन 10 दुकानदारों का चालान काट मौके पर 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया। स्थानीय प्रशासन की पुलिस प्रशासन के साथ हुई एकाएक इस करवाई से दुकानदारों में भी हड़कम्प मच गया।

मैडीकल शॉप, करियाना, मनियारी सहित ढाबों में हुई चैकिंग

इस करवाई के दौरान टीम ने शहर की मैडीकल शॉप, करियाना, मनियारी सहित ढाबा मालिकों व सब्जी, फल फ्रूट की दुकानों में भी चैकिंग की। इस करवाई के दौरान स्थानीय प्रशासन ने दुकानदारों को आगे से दुकानों में पोलीथिन न रखने की हिदायत दी, साथ ही चेतावनी दी कि इसके बाद भी इन दुकानों में पॉलीथीन पाया जाता है तो स्थानीय प्रशासन इस ओर सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा। यही नहीं इस बीच पुलिस टीम ने थर्मोकोल के कप्स व प्लेट्स दुकानों में तो नहीं बेची जा रही है, इसकी भी चैकिंग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News