बिहारः नियोजित शिक्षकों के समान वेतन मामले पर अब 25 सितंबर को होगी सुनवाई

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 06:59 PM (IST)

पटनाः बिहार के नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले में समान वेतन देने के मामले में बुधवार को होने वाली सुनवाई टल गई। अब इस मामले की अगली सुनवाई 25 सितंबर को होगी। नियोजित शिक्षक बहुत उत्सुकता के साथ इस फैसले का इंतजार कर रहे हैं।

जस्टिस एएम सप्रे और जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले की सुनवाई करने वाली थी। इस मामले पर आखिरी सुनवाई 6 सितंबर को हुई थी। माना जा रहा था कि 19 सितंबर को होने वाली सुनवाई इस मामले की आखिरी सुनवाई होगी लेकिन बुधवार को होने वाली सुनवाई टल गई। पिछली सुनवाई में करीब 93 हजार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास नियोजित शिक्षकों की ओर से वरिष्ठ वकील विभा दत्त मखीजा ने पक्ष रखा था। 

पटना हाईकोर्ट द्वारा नियोजित शिक्षकों के पक्ष में फैसला सुनाया गया था जिसके बाद राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। केंद्र और राज्य सरकार का कहना है कि नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले में समान वेतन देना संभव नहीं है। इससे सरकार के खजाने पर बोझ पड़ेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static