पुलिस ने शिक्षण संस्थानों के निकट दुकानों में चलाया सर्च अभियान, 3 दुकानदारों से वसूला जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 07:01 PM (IST)

इंदौरा (अजीज/आशीष): बुधवार को पुलिस ने इंदौरा के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के निकट दुकानों में मादक पदार्थों की आशंका के चलते सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बैरियर चौक इंदौरा व इंदौरा बाजार की लगभग 4 दर्जन दुकानों को खंगाला। वहीं इस तलाशी अभियान के तहत 3 दुकानों में तम्बाकू, बीड़ी सहित अन्य पदार्थ पाए जाने पर 700 रुपए नकद जुर्माना वसूल किया व भविष्य में ऐसे पदार्थों की बिक्री न करने की चेतावनी दी। पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा संदीप पठानिया ने बताया कि एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया गया था, वहीं इस माह शराब पीकर वाहन चलाने पर 15 चालान किए जाने की जानकारी भी उन्होंने दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
PunjabKesari
प्लास्टिक के प्रयोग पर दुकानदार से वसूला जुर्माना
वहीं इंदौरा बैरियर चौक पर एक सब्जी विक्रेता निवासी गांव चुहड़पुर की दुकान पर इंदौरा एस.डी.एम. गौरव महाजन ने चैकिंग की तथा इस दौरान दुकान से 4.50 ग्राम प्लास्टिक के लिफाफे बरामद हुए, जिस पर एस.डी.एम. ने  दुकानदार से मौके पर 1500 रुपए जुर्माना वसूल किया और चेतावनी देकर छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार प्लास्टिक के लिफाफों का प्रयोग बन्द करें अन्यथा पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी क्योंकि इस संदर्भ में पहले भी कई बार सभी दुकानदारों को चेताया जा रहा है बावजूद इसके शिकायतें आ रही हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News