लंबी व मलोट में बादलों ने लगाए रखा डेरा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 06:51 PM (IST)

मलोट(जुनेजा): आज जिला परिषद व ब्लाक समिति के चुनावों के समय मलोट लंबी में कुछ घटनाओं को छोड़कर पोलिंग का काम शांति से संपन्न हुआ। इस समय जो बात मुख्य तौर पर उभरकर सामने आई है, वह यह है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा यह लड़ाई वर्करों व स्थानीय नेताओं की जिम्म्मेवारी पर छोड़ दी व मलोट व आस पास गांवों में कहीं भी देखने को आया कि कांग्रेस पार्टी का विधायक या हलका इंचार्ज किसी काफिले को साथ लेकर पोलिंग बूथों पर आया हो।

उधर पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल व पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पूरा दिन मलोट व लंबी के गांवों में डेरा लगाए रखा व लगभग सभी गांवों में जाकर वर्करों को मिले। इससे ऐसा लगता था कि बादलों के लिए मलोट लंबी की जीत हार का फैसला पंजाब के सभी परिणामों से अहम है।

उधर किलियांवाली में एक कांग्रेस वर्कर द्वारा अपने साथ सुखबीर सिंह बादल की हाजिरी में मारपीट होने के आरोपों को लेकर कांग्रेसियों का कहना है कि सुखबीर सिंह बादल की हाजिरी के कारण अकाली वर्करों ने ज्यादा हुलड़बाजी की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News