बिहारः मधुबनी के मंदिर में चोरों ने हाथ किया साफ, अष्टधातु की 9 कीमती मूर्तियां की चोरी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 06:34 PM (IST)

मधुबनीः बिहार के मधुबनी जिले के एक मंदिर से अष्टधातु की नौ बेशकीमती मूर्तियों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। मंदिर के पुजारी के बयान पर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। चोरी की गई मूर्तियों की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार, घटना मधुबनी जिले के खिरहर थाना क्षेत्र के एक प्राचीन मंदिर की है। पुलिस का कहना है कि भाला बैंगरा गांव स्थित रामजानकी मठ में मंगलवार की रात अष्टधातु की नौ मूर्तियां चोरी हो गई। चोरी हुई मूर्तियों में भगवान राम, जानकी, लक्ष्मण, नरसिंह, लड्डू गोपाल, हनुमान व भगवान विष्णु सहित कई मूर्तियां शामिल हैं।

खिरहर के थाना प्रभारी ने बताया कि मंदिर के पुजारी नंदन कुमार का कहना है कि वह भगवान को भोग लगाकर रात को घर चला गया था। सुबह आकर जब पुजारी ने देखा कि मंदिर से नौ मूर्तियां गायब है तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static