गंदगी देख मंत्री ने उठाया झाड़ू और करने लगे साफ-सफाई

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 06:38 PM (IST)

ढलियारा : ढलियारा स्कूल के कार्यक्रम में आए उद्योग व तकनीकी मंत्री विक्रम ठाकुर ने जब स्कूल को जाने वाले रास्ते पर गंदगी फैली देखी तो उन्होंने कार्यक्रम खत्म होते ही उस जगह पर अपनी पूरी टीम, स्कूली बच्चों व अध्यापकों के साथ मिल कर झाड़ू लेकर सफाई की। साथ ही सबको अपने आसपास सफाई करने की सलाह भी दी और सबसे अनुरोध किया कि जगह-जगह कूड़ा न फेंकें। मंत्री द्वारा जब एकदम से यहां सफाई करने को कहा गया तो स्कूल प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारियों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। इस मौके पर मंत्री ने जब वहां सफाई शुरू की तो सभी को देखा देखी में मंत्री के साथ झाड़ू उठाना पड़ा। वहीं पंचायत को भी दिशा निर्देश दिए कि कूड़े को यहां वहां न फेंके। पंचायत डंपिंग साइट का चयन करें और इसके लिए प्रस्ताव डाले। उन्होंने कहा कि सरकार से हर संभव सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान को हमे मिल कर पूरा करना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News