जिले में दृष्टिहीनों के लिए बन रहा अनोखा पार्क, होंगी ये खूबियां

9/19/2018 5:43:00 PM

उज्जैन : कोठी रोड पर तीन करोड़ रुपए की लागत से बन रहे दिव्यांग पार्क के पहले चरण का काम पूर्ण हो गया है। 24 सितंबर को केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत व नगरीय प्रशासन मंत्री मायासिंह इसका लोकार्पण करेंगी। इसके बाद दिव्यांग यहां टेकटाइल्स (दृष्टिहीन लोगों के लिए टाइल्स) पर बगैर रुके चल सकेंगे, तो ध्यान केंद्र व ओपन जिम से अपने स्वास्थ्य को भी सुधार सकेंगे। 
PunjabKesariविकास प्राधिकरण द्वारा 3.25 हेक्टेयर जमीन पर प्रदेश के पहले दिव्यांग पार्क का निर्माण करवाया गया है। इसमें प्राधिकरण 1.6 करोड़ तथा समाज कल्याण विभाग की ओर से 1.93 करोड़ रुपए दिए गए हैं। प्राधिकरण सीइओ अभिषेक दुवे के मुताबिक पार्क के पहले चरण का काम पूर्ण कर लिया गया है। दिव्यांगों को ध्यान में रखते हुए यहां सारी सुविधाएं जुटाई गई हैं। पार्क में दिव्यांगों के लिए ब्रेललिपि में संदेश तो होंगे ही वहीं दृष्टिबाधित लोगों को चलने के लिए पॉथ-वे पर टेकटाइल्स लगाई गई है। इससे उन्हें चलने में आसानी होगी। वहीं ओरमा पार्क बनाया गया है। इसमें औषधिय पौधे लगाए गए हैं। इन पौध के बारे में ब्रेललिपि में जानकारी भी दी गई है। पार्क में दिव्यांगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए ओपन जिम व ध्यान केंद्र भी बनाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News