कश्मीर में पंचायत घर जलाने वालों की पुलिस ने कर ली है पहचान, अब होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 05:35 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में पंचायत और शहरी चुनावों की घोषणा होते ही जहां कश्मीर में पंचायत घरों को आग लगाने की वारदातें सामने आई हैं वहीं पुलिस ने इस कार्यों को अंजाम देने वालों की पहचान कर ली है। पुलिस ने कहा कि त्राल में पंचायत घर को आग लगाने वाले शरारती तत्वों की पहचान हो चुकी है और अब उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।


इस बात की जानकारी एडीजीपी मुनीर अहमद खान ने खुद दी है। उन्होंने कहा कि दोषियों को पहचान लिया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एमएलए और एमएलसी की सुरक्षा के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें बुलेट प्रूफ गाडिय़ा दी गई हैं। अगर कोई एमएलए कहता है कि उसके पास बुलेट प्रूफ गाड़ी नहीं है तो मेरे आफिस में आए और मैं उसे सबूत दूंगा। गौरतलब है कि कश्मीर में आतंकवादियों और अलगाववादियों ने पंचायती चुनावों का बहिष्कार करने की अपील की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News