हजारों शिक्षकों को राहत, राजस्थान हाईकोर्ट ने खारिज की प्रश्नपत्र लीक होने संबंधी याचिका

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 04:59 PM (IST)

नई दिल्ली : राजस्थान की बहु प्रतीक्षित शिक्षक परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि राजस्थान हाईकोर्ट ने (रीट ) लेवल - 2 के प्रश्नपत्र लीक होने संबंधी याचिका को आज खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट में जस्टिस मोहम्मद रफीक की खंडपीठ ने रीट लेवल-2 भर्ती मामले में यह फैसला सुनाया है। कोर्ट ने याचिकर्ता के याचिका पर REET LEVEL ll के लिए याचिका खारिज करते हुए रीट के पेपर को आउट नहीं माना है। कोर्ट के इस फैसले से हजारों अभ्यर्थियों को बड़ा फायदा पहुंचेगा। 

 न्यायालय के इस फैसले से 28 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती मामले में सरकार और नव-नियुक्त अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है । न्यायालय ने इस प्रकरण में 11 सितंबर को ही सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।  उल्लेखनीय है कि याचिकाकर्ता द्वारा लगायी गयी जनहित याचिका के कारण नवनियुक्त 28 हजार शिक्षकों को नौकरी से हाथ धोने का खतरा मंडरा रहा था जिन्हें पूर्व में नौकरी दे दी गयी थी । गौरतलब है कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2017 में 8 लाख 04 हजार 126 कुल अभ्यर्थी थे, जिनमे से 7 लाख 31 हजार 323 ने परीक्षा दी थी और 2 लाख 53 हजार 239 उत्तीर्ण हुए थे। रीट  की परीक्षा का कुल परिणाम 34.63 प्रतिशत रहा था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News