अगले वर्ष तैयार हो जाएगा आईपी यूनिवर्सिटी का पूर्वी दिल्ली कैम्पस

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 04:46 PM (IST)

नई दिल्ली: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ (आईपी) यूनिवर्सिटी का नया कैम्पस पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में अगले वर्ष नवंबर में बनकर तैयार हो जाएगा। उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कैम्पस का दौरा किया और निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। 

उन्होंने इंजीनियरों से कहा कि इसे निर्धारित समय सीमा में तैयार किया जाए। कैम्पस के खुलने से पूर्वी दिल्ली के हजारों स्टूडेंट्स को फायदा होगा। आईपी यूनिवर्सिटी के पूर्वी दिल्ली कैम्पस के 45 फीसदी क्षेत्र में इमारत होगी। 10 प्रतिशत क्षेत्र का प्रयोग खेल गतिविधियों के लिए किया जाएगा। करीब 100 वर्गमीटर क्षेत्र में पार्किंग भी बनेगी। आईपी यूनिवर्सिटी के पूर्वी दिल्ली कैम्पस में करीब 1,500 सीटों पर स्टूडेंट्स दाखिला ले सकेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News