बरडीं पाठशाला का आधा भवन गिरा, हो सकती है बड़ी दुर्घटना

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 04:41 PM (IST)

बिलासपुर: घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाली राजकीय प्राथमिक पाठशाला बरडीं की एस.एम.सी. के प्रधान मान सिंह ठाकुर ने डी.सी. बिलासपुर को एक ज्ञापन देकर पाठशाला के भवन को गिराने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि इस पाठशाला के भवन का निर्माण वर्ष 1960 को लोगों द्वारा श्रमदान करके किया गया था। पाठशाला का यह भवन वर्ष 2011 को बरसात में गिर गया था, जिसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी गई थी और वर्ष 2017 को भवन की रिपोर्ट बनाकर शिक्षा विभाग को भेजी गई थी।

प्रशासनिक स्तर पर नहीं हुए गिराने के आदेश
इस भवन का अवलोकन एस.डी.एम. घुमारवीं व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद इस भवन को गिराने के आदेश प्रशासनिक स्तर पर नहीं हुए। ज्ञापन में कहा गया है कि इस भवन के आधे हिस्से व छत की टीन से कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। उन्होंने डी.सी. बिलासपुर से इस पाठशाला में अध्ययनरत विद्याॢथयों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए इस भवन को शीघ्र गिराने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News