पुराने टायरों की फैक्ट्री में आग, पल भर में खाक हुए करोड़ों रुपए

9/19/2018 3:11:03 PM

मुरैना : पुराने टायरों से तेल और तार निकालने की औद्योगिक ईकाई में देर रात अचानक आग लग गई। जिसमें करोड़ों के नुकसान का अनुमान है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दर्जनों दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।
PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक जड़ेरुआ औद्योगिक क्षेत्र में जयमां शीतला बायो एनर्जी ईकाई संचालित है। जिसमें गाड़ियों के पुराने टायरों से तार और तेल निकालने का काम किया जाता है। देर रात जब फैक्ट्री में टायरों को जलाया जा रहा था। उस दौरान टायर से निकले गर्म तारों ने अचानक आग पकड़ ली। जिसने पलभर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की सूचना मुरैना, मालनपुर भिंड, ग्वालियर में दमकल विभाग को दी गई। जिसनें करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं आग से करोड़ों रुपयों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rehan

Recommended News

Related News