बिहार बोर्ड: 2019 के मैट्रिक-इंटर परीक्षा के लिए फॉर्म भरने का शेड्यूल जारी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 02:30 PM (IST)

एजुकेशन डैस्कः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2019 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने तथा शुल्क जमा करने की तिथि जारी कर दी है। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2019 के लिए नियमित एवं प्राइवेट कैटेगरी के पंजीकृत सभी विद्यार्थियों का मूल पंजीयन कार्ड एवं ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र समिति के वेबसाइट www.biharboard.online से 14 सितंबर से 18 सितंबर के बीच विद्यालयों द्वारा डाऊनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ छात्रों को दिया जाएगा। छात्र इस फॉर्म को ऑफलाइन तरीके से भरेंगे।

इसके बाद स्कूलों के द्वारा परीक्षा फॉर्म समिति के वेबसाइट पर 19 सितंबर से 25 सितंबर के बीच ऑनलाइन जमा किया जाएगा। इंटर परीक्षार्थियों का मूल पंजीयन कार्ड एवं ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र समिति के वेबसाइट पर 20 सितंबर से 24 सितंबर के बीच शिक्षण संस्थानों द्वारा डाऊनलोड कर छात्रों को दिया जाएगा। 

ई-चालान से जमा होगा शुल्क 
 छात्र फॉर्म को भरकर कॉलेज में जमा करेंगे। 25 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच शिक्षण संस्थान फॉर्म को ऑनलाइन भरेंगे। आवेदन ऑनलाइन भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए ई-चालान के लिए विद्यालय के प्रधान स्वयं समिति द्वारा उपलब्ध कराए गए यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से समिति के वेबसाइट पर लॉगइन करेंगे। 

परीक्षा आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ई-चालान के माध्यम से किया जाएगा। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। आवेदन भरने या परीक्षा शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्प लाईन नं. 0612-2232074, 2232257, 2232239, 2230051, 2232227 पर संपर्क किया जा सकता है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News