फतेहगढ़ साहिब में वोट डालने आए व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 03:15 PM (IST)

फतेहगढ़ साहब (जगदेव): पंजाब में 22 जिला परिषदों और 150 पंचायत समिति चुनाव के लिए हो रहे मतदान के दौरान फतेहगढ़ साहिब जिले के चनारथल कलां गांव में मतदान करने के बाद एक व्यक्ति की दिल का दौरा पडऩे से आज मृत्यु हो गयी ।  

मृतक की पहचान राजकुमार (44) के रूप में की गई है ।वोट डालने के बाद घर लौटते समय उसकी छाती में तेज दर्द हुआ और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गयी ।वह किरियाना का काम करता था ।  ज्ञातव्य है कि पंजाब में आज जिला परिषद तथा पंचायत समिति के चुनाव के लिये मतदान हो रहा है ।जिले में जिला परिषद के कुल 87 जोन में से 66 जोन में मतदान हो रहा है क्योंकि 21 जोन में उमीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं ।

अब चुनाव मैदान में कुल 154 उम्मीदवार है और मतदान के लिये 387 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं ।  जिले में दोपहर तक 30 फीसदी वोट पड़े। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह आठ बजे शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगा ।मतगणना 22 सितंबर को होगी ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News