पाक सेना प्रमुख को गले लगाना केवल ‘‘झप्पी’’ थी, ‘‘राफेल सौदा नहीं’’: सिद्धू

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 04:55 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाने के मुद्दे को बढ़ाचढ़ाकर पेश किया गया। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह (पाक सेना प्रमुख को गले लगाना) केवल ‘‘झप्पी’’ थी, ‘‘राफेल सौदा नहीं।’’

PunjabKesariक्रिकेटर से नेता बने सिद्धू की कांग्रेस पार्टी ने केन्द्र की भाजपा नीत सरकार पर राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर हमलावर रूख अपनाया हुआ है और उसका आरोप है कि इस मामले में करोड़ों रुपयों का घोटाला हुआ है।रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के यह कहने के बाद, कि इस कदम ने भारत के सैनिकों का मनोबल गिराया है, सिद्धू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘’आपने यह मुद्दा फिर से उठाना शुरू कर दिया। सिद्धू इतने महत्वपूर्ण व्यक्ति हो गए हैं कि रक्षा मंत्री बयान देती हैं... यह केवल एक झप्पी थी... यह साजिश नहीं थी, झप्पी राफेल सौदा नहीं है, झप्पी गुरसिखों पर गोलियां चलाना नहीं है।’’      

PunjabKesariउन्होंने सवाल किया, ‘‘आप सिखों की भावनाओं की बात नहीं कर रहे हैं , आप एक सेकंड की भावुकता में गले लगने की घटना को बढ़ा चढ़ा कर कह रहे हैं। क्या यह साजिश है?’’ मंगलवार को सीतारमण ने कहा कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख को गले लगाने के सिद्धू के कदम ने भारतीय सैनिकों पर असर डाला। उन्होंने कहा कि पंजाब के मंत्री ‘‘इसे टाल’’ सकते थे।  वहीं बादलों पर हमला करते हुए सिद्धू ने कहा की वे अपने निजी महत्व के लिए भद्दी राजनीति कर रहे है।

PunjabKesari गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर का मामला आस्था से जुड़ा है, इसलिए इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए, बल्कि सुखबीर बादल और हरसिमरत बादल को चाहिए कि वे सड़कों पर उतर कर करतारपुर कॉरिडोर खुलवाने के लिए भारत सरकार पर पाक सरकार के साथ बातचीत करवाने के लिए दबाव डालें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाक प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के साथ फ़ोन पर बातचीत करने के लिए कहें। अगर बादल ऐसा करते हैं तो मैं उनके साथ हूं। सुखबीर बादल की तरफ से आईएसआई के साथ संबंध और फ़ोन कॉल डिटेल की जांच करवाने को लेकर सिद्धू ने कहा कि वह पाकिस्तान में सिर्फ़ शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने गए थे और वहां से सीधे वापस आ गए।  गले लगाना एक साजिश नहीं था। सिद्धू ने कहा कि 21 सितंबर को बुलार्इ गई सर्वदलीय मीटिंग में जाने पर वह पार्टी के साथ विचार-विमर्श करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News