जिले में गांधी जयंती तक चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान

9/19/2018 12:07:22 PM

सागर : स्वच्छता अभियान-2019 के लिए नगर निगम प्रशासन जमीनी स्तर पर प्रयास शुरू कर रहा है। 19 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा,ताकि शहर में स्वच्छता अभियान को लेकर माहौल बन सके। इस विशेष अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों की सफाई, लाखा बंजारा झील की सफाई, सामुदायिक शौचालयों में सभी सुविधाओं के साथ सफाई व्यवस्था, गंदी बस्तियों समेत शहर की सभी नाले-नालियों की सफाई का कार्य किया जाएगा। निगम प्रशासन ने तैयार की प्लानिंग, सभी आठ जोनों को दिए निर्देश, स्वच्छता पोर्टल पर बुधवार से हर दिन  जानकारी अपलोड होगी। नगर निगम को खुले में शौच से मुक्त होने का सर्टीफिकेट पहले ही मिल चुका है। 
PunjabKesariसभी जोनों को दिए निर्देश 
विशेष अभियान के लिए निगम प्रशासन ने स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के तहत आने वाले सभी आठ जोन प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मुहिम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। निगम अधिकारियों के मुताबिक स्वच्छता संबंधी कार्य की अब प्रतिदिन मॉनीटरिंग होगी और अब यह अभियान पूरे साल चलेगा। नगर निगम को खुले में शौच से मुक्त होने का सर्टीफिकेट पहले ही मिल चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News