नाबालिग से दुष्कर्म मामले में शिक्षा विभाग ने स्कूल पर कसा शिकंजा, जांच कमेटी का किया गठन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 11:52 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में अब शिक्षा विभाग ने भी स्कूल पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि जाईआरडी बोर्डिंग स्कूल से मंगलवार को नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है, इससे ना केवल देवभूमि कलंकित हुई है बल्कि देश-विदेश में देहरादून की प्रसिद्ध स्कूली शिक्षा को भी बदनाम करने का काम किया है। शिक्षा मंत्री ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए जांच कमेटी बैठा दी है। अरविंद पांडे ने देहरादून के सीईओ की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि पीड़िता को न्याय मिलेगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। 

वहीं इस मामले में सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने पुलिस विभाग के द्वारा संतोषजनक कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में ना केवल आरोपियों को जेल भेजा जाएगा बल्कि इस मामले को दबाने वालो के खिलाफ भी सख्त कर्रवाई की जाएगी।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static