Namo एप के माध्यम से अब आप खरीद सकते हैं कपड़े

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 11:36 AM (IST)

नई दिल्लीः वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन में कुछ नए फीचर जोड़े हैं जिससे उपयोगकर्त्ता ‘नमो’ कपड़े खरीद सकेंगे और छोटे दान दे सकेंगे। यह जानकारी मंगलवार को पार्टी के एक नेता ने दी। भाजपा के राष्ट्रीय सूचना-प्रौद्योगिकी प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि कपड़े वाले सेक्शन में टी-शर्ट, मग, टोपियां, नोटबुक जैसे कई सामान हैं।
 

उन्होंने कहा कि युवकों की पसंद को ध्यान में रखकर इन्हें डिजाइन किया गया है। बिक्री से प्राप्त धन स्वच्छ गंगा कोष में जाएगा। उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म के सक्रिय उपयोगकर्त्ताओं की मांग पर भाजपा ने नमो एप पर तीन नये फीचर शुरू किए हैं- स्वयंसेवक प्लेटफॉर्म, कपड़ा और छोटे दान।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News