पेयजल की आपूर्ति बाधित होने से स्थानीय लोग परेशान, जल संस्थान कार्यालय में किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 10:45 AM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में जीआईसी, जगदम्बा कलौनी, कुजौली इलाके में पानी की किल्लत से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, पानी की आपूर्ती नहीं होने से नाराज लोगों ने जल संस्थान कार्यालय में प्रर्दशन किया। इसके साथ ही जल संस्थान विभाग से तत्काल लोगों को पेयजल की आपूर्ति करने की मांग की। स्थानीय लोगों ने मांग करते हुए कहा है कि पिथौरागढ़ में पेयजल की तीन-तीन योजनाएं चल रही हैं। इसके बावजूद भी लोगों के नलों में पानी नहीं आ रहा है। जल विभाग अगर उनको तत्काल पानी उपलब्ध नहीं करवाता तो सभी लोग उग्र आन्दोलन को मजबूर हो जाएंगे।

वहीं जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता का कहना है कि विद्युत की आपूर्ति में बाधा और नदियों में सिल्ट आ जाने के कारण पेयजल की आपूर्ती बाधित हुई है। इसको ठीक करने के काम जारी है और जल्द ही पेयजल की आपूर्ती सुचारु कर दी जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static