नन रेप केसः अग्रिम जमानत के लिए उच्च न्यायालय पहुंचे बिशप मुलक्कल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 10:22 AM (IST)

कोच्चि/जालन्धर (प.स., कमलेश): नन से बलात्कार के आरोपी जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल (54) ने मंगलवार को केरल उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की और दावा किया कि उनके खिलाफ आरोप एक गढ़ी हुई कहानी है जिसका उद्देश्य बदला लेना है। 

इस मामले में बुधवार को केरल पुलिस के विशेष जांच दल के समक्ष पेश होने से एक दिन पहले इस गैर जमानती अपराध में गिरफ्तारी की आशंका से बिशप ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। बिशप ने दावा किया  कि  आरोप  लगाने वाली नन के खिलाफ उन्हें कई शिकायतें मिली थीं जिन पर उन्होंने कार्रवाई की थी। इसी का बदला लेने के लिए उनके खिलाफ आरोप लगाए गए और इसके लिए उक्त कहानी गढ़ी गई।  गौरतलब है कि नन द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद 19 सितम्बर को केरल पुलिस बिशप फ्रैंको मुलक्कल से पूछताछ करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News