VW ने रखा 10 मिलियन इलैक्ट्रिक कारों को बेचने का लक्ष्य

9/19/2018 10:04:39 AM

- नए प्लैटफोर्म पर तैयार की जाएंगी कारें
ऑटो डैस्क :
जर्मन की वाहन निर्माता कम्पनी Volkswagen ने अपनी नई इलैक्ट्रिक कारों को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की है। VW ऑटो ग्रुप ने प्लान बनाया है कि ये इलैक्ट्रिक कारें कम्पनी द्वारा तैयार किए गए MEB (मॉड्यूलर इलैक्ट्रिव ड्राइव मैट्रिक्स) प्लैटफोर्म पर आधारित होंगी। कम्पनी द्वारा 2020 तक 150,000 कारों को बेचने का लक्ष्य रखा गया है। 

बेहतर हैंडलिंग देगा MEB प्लैटफोर्म

आपको बता दें कि टैस्ला जैसे अन्य ब्रॉन्ड्स इलैक्ट्रिक व्हीकल्स को बेहतर बनाने में लगे हुए हैं ऐसे में Volkswagen ने भी नए MEB प्लैटफोर्म को तैयार किया है। कम्पनी का दावा है कि इल प्लैटफोर्ट पर तैयार की गई इलैक्ट्रिक कारें बेहतरीन हैंडलिंग देगी और हाई कपैसिटी बैटरीज़ से लैस होंगी। 

फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट

कम्पनी का कहना है कि नए प्लैटफोर्म पर तैयार की गई ये कारें फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगी और आधे घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएंगी। उल्लेखनीय है कि इस ऑटो ग्रुप ने वर्ष 2017 में 10.7 मिलीयन व्हीकल्स की बिक्री वर्ल्डवाइड की थी। ऐसे में कम्पनी को उम्मीद है कि MEB प्लैटफोर्म पर बनाई गई नई कारें कम्पनी की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static