Kundli Tv- किसी भयंकर बीमारी से हैं पीड़ित तो गणपति की दशमी पर करें ये अचूक उपाय

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 08:38 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
आज बुधवार दिनांक 19.09.18 को भाद्रपद शुक्ल दशमी तिथि पर ज्येष्ठा गौरी का पूजन व विसर्जन किया जाएगा। परंपरा के अनुसार गणेश चतुर्थी के चौथे दिन अर्थात अष्टमी पर देवी गौरी का आवाहन किया जाता है, नवमी पर गौरी का पूजन करने का विधान है तथा दशमी पर देवी ज्येष्ठा गौरी का विसर्जन किया जाता है। बुधवार होने के कारण गौरी विसर्जन पर्व की महत्वता अधिक बढ़ गई है। बुधवार और दशमी तिथि दोनों ही आद्यशक्ति को समर्पित माने गए हैं। यह दिन गौरी और गणपती के बिछड़ने का दिन माना जाता है अर्थात पुत्र का अपनी माता से बिछड़ने का दिन। इस दिन लोग परंपरागत रूप से ज्येष्ठा गौरी का दशोपचार पूजन करके कर उन्हें विदाई देकर उनकी मूर्ति को जल प्रवाह करते हैं। शास्त्रों के अनुसार अनुराधा नक्षत्र पर ज्येष्ठा गौरी आवाहन तथा ज्येष्ठा नक्षत्र आने पर इनका पूजन और मूल नक्षत्र के पश्चात इनका विसर्जन करने का विधान है। गौरी के विधिवत व्रत-पूजन व उपाय से गृहक्लेश दूर होते हैं, रोगों से छुटकारा मिलता हैं, संतान के कष्ट दूर होते हैं।
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: देवी गौरी का विधिवत पूजन करें। मिश्री के जल से अभिषेक करें, गौघृत का दीप करें, मोगरे की धूप करें, हरिद्रा से तिलक करें, पीले फूल चढ़ाएं, मेहंदी, हरी कांच की चूड़ियां व 16 शृंगार चढ़ाएं, चने-गुड़ का भोग लगाएं। 108 बार यह विशेष मंत्र जपें। चना-गुड़ प्रसाद स्वरूप किसी विप्र को बांटे।

स्पेशल पूजन मुहूर्त: शाम 17:00 से शाम 18:00 तक।
स्पेशल पूजन मंत्र: ॐ महेश्वर्यै देव्यै नमः॥

स्पेशल टोटके: 
गृहक्लेश से मुक्ति के लिए:
ज्येष्ठा गौरी पर पीले गुढ़ल के फूल चढ़ाएं।
PunjabKesari
रोगों से मुक्ति के लिए: पीली सरसों सिर से वारकर ज्येष्ठा गौरी के सामने कर्पूर से जलाएं।

संतान के कष्ट दूर करने के लिए: संतान के फोटो पर मेहंदी लगाकर ज्येष्ठा गौरी पर चढ़ाएं।

उपाय चमत्कार: 
गुड हेल्थ के लिए:
ज्येष्ठा गौरी पर चढ़ी नाशपती का सेवन करें। 

गुडलक के लिए: ज्येष्ठा गौरी पर चढ़े हरे मूंग गरीब महिला को दान करें। 

विवाद टालने के लिए: ज्येष्ठा गौरी पर सूखा धनिया चढ़ाकर कर्पूर से जलाएं।
PunjabKesari
नुकसान से बचने के लिए: ज्येष्ठा गौरी पर पीपल के 12 पत्ते चढ़ाएं।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: ज्येष्ठा गौरी पर साबूत सुपारी चढ़ाकर ऑफिस की दराज़ में रखें। 

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: ॐ गौर्यै गोजनन्यै नम: मंत्र का जाप करें।

बिज़नेस में सफलता के लिए: ज्येष्ठा गौरी पर 11 पिस्ता चढ़ाकर गल्ले में रखें। 
PunjabKesari
पारिवारिक खुशहाली के लिए: ज्येष्ठा गौरी पर पीपल के पत्तों की माला चढ़ाएं।

लव लाइफ मे सक्सेस के लिए: पीपल के पत्ते पर चंदन से लवर का नाम लिखकर देवी पर चढ़ाएं। 

मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: ज्येष्ठा गौरी पर पर चढ़े गोरोचन से दंपति एक दूसरे को तिलक करें।
PunjabKesari
आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

ये एक उपाय दिलाएगा आपको sexy partner (देखें Video)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News