सुंदरनगर में बड़ा हादसा: BSL नहर में गिरा तेल का टैंकर बरामद, दो वाहनों सहित 3 लोग लापता (PICS)

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 11:44 AM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर में एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात बीएसएल नहर में 2 से 3 वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गए। जिसमें जीप चालक ने छलांग मारकर अपनी जान बचा ली। जिसे गंभीर अवस्था में स्थानीय लोगों द्वारा सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पहुंचाया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। 
PunjabKesari

बताया जा रहा है कि सुबह से ही प्रशासन बीबीएमबी नहर में गिरे तेल के टैंकर को निकालने में लगे हुए थे लेकिन काफी मुश्किलों के बाद टैंकर को क्रेन की मदद से बाहर निकाल गया। टेंकर के अंदर चालक लापता है। वहीं नहर में गिरी जीप का भी अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। प्रशासन द्वारा बुलाए गए गोताखोर अब नहर में सर्च अभियान चला रहे हैं। डीएसपी तरनजीत सिंह ने तीन लोगों के लापता होने की पुष्टि की है।
PunjabKesari

लापता टेंकर चालक नाम विक्रम सिंह निवासी उधमपुर जम्मू, दो जीप सवार लापता नाम, धर्मेन्द्र कुमार व मणी राम निवासी थाची बालीचौकी जिला मंडी के रहने वाले हैं। दोनों सीएम जयराम के गृह क्षेत्र के रहने वाले हैं। बता दें कि बुधवार सुबह कंट्रोल गेट पर बीबीएमबी सिक्योरिटी के जवानों ने नहर के गेट पर एक तेल का टेंकर देखा। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुलिस को सूचित किया। दूसरी तरफ नहर में जीप का टायर भी तैरता हुआ दिखाई दे रहा है। अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News