बाजार में तेजी, सैंसेक्स 142 अंक चढ़ा और निफ्टी 11330 के करीब खुला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 09:15 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 142.26 अंक यानि 0.38 फीसदी बढ़कर 37,432.93 पर और निफ्टी 47.75 अंक यानि 0.42 फीसदी बढ़कर 11,326.65 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक, मेटल, फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.54 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.37 फीसदी बढ़ गया है। वहीं फार्मा इंडेक्स 1.06 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। डाओ जोंस 185 अंक यानि 0.7 फीसदी की उछाल के साथ 26,247 के स्तर पर, नैस्डैक 60.3 अंक यानि 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 7,956.1 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 15.5 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 2,904.3 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में हल्की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 293 अंक यानि 1.25 फीसदी की मजबूती के साथ 23,714 के स्तर पर, हैंग सेंग 129 अंक यानि 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 27,213 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 8 अंक चढ़कर 11,323 के स्तर पर सपाट कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
कोल इंडिया, हिंडाल्को, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, यस बैंक

टॉप लूजर्स
टाइटन, विप्रो, पावर ग्रिड कॉर्प, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News