पंजाब में एक दो जगह को छोड़ अमन-शांति के साथ चुनाव सम्पन्न

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 10:11 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में बूथ कैप्टचरिंग जाली वोट डालने तथा आपसी झड़पों और छिटपुट हिंसा की घटनाओं के बीच जिला परिषद तथा पंचायत समितियों के लिए आज मतदान शांतिपूर्वक समाप्त हो गया। राज्य में मतदान का प्रतिशत लगभग पचास से साठ के बीच रहा। राज्य चुनाव आयोग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह आठ बजे शुरू होकर शाम को चार बजे समाप्त हुआ । ग्रामीण इलाकों से अभी तक पूरी तरह मतदान की रिपोर्ट मिलने में समय लगने के कारण सही रिपोर्ट देर रात तक आने की संभावना है। राज्य में छिटपुट हिंसा की घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। PunjabKesari

राज्य में 22 जिला परिषदों और 150 पंचायत समितियों के लिए मतदान हुआ। कुल 12787395 मतदाताओं ने जिला परिषदों के 321 जोन में 655 प्रत्याशियों और पंचायत समितियों के लिए 2628 जोन में 6028 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद कर दिया। राज्य में कुल मतदाताओं में 6688245 पुरूष, 6099245 महिला और 97 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। 

PunjabKesariमतदान से पहले नामांकल पत्र वापस लेने की तिथि के बाद जिला परिषदों के लिए 33 और पंचायत समितियों के लिए 369 प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं। मतदान के लिए 17268 बूथ स्थापित किए गए हैं और 86340 सरकारी कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया है। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने के लिए लगभग 50 हजार सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News