लेवल क्रॉसिंग घटना : NHRC का रेलवे बोर्ड, सरकार, पुलिस को नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 12:11 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली हरियाणा सीमा के नजदीक लेवल क्रॉसिंग गेट नहीं खोलने पर मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों द्वारा गेटमैन का हाथ काटने की घटना को लेकर मंगलवार को रेलवे, हरियाणा सरकार और राज्य पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बयान जारी कर बताया कि इस जघन्य घटना के पीछे जो भी कारण रहा हो, यह स्पष्ट रूप से संकेत देता है कि ड्यूटी कर रहे कर्मचारी के लिए ‘‘सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं थे’’ जो उसके मानवाधिकारों का उल्लंघन है। एनएचआरसी ने कहा कि इसने ‘‘ङ्क्षहसा के विरल मामले की’’ मीडिया में आई खबरों का स्वत: संज्ञान लिया।

एनएचआरसी ने कहा, ‘‘इसी मुताबिक इसने (आयोग ने) हरियाणा के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया और मामले में की गई कार्रवाई सहित विस्तृत ब्यौरा मांगा।’’ इसने कहा, ‘‘रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को भी नोटिस जारी किया गया और उठाए जाने वाले कदमों के बारे में चार हफ्ते के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News