पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, फायरिंग में एक जवान की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 08:58 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लघंन किया गया, जिसका भारतीय सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मुंहतोड़ जवाब दिया। सीमा पर हुई गोलीबारी में एक लापता बीएसएफ जवान का मृत शरीर मिला है। बताया जा रहा है कि मंगलावार को पाकिस्तानी सेना द्वारा आरएसपुरा सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन कर गोलीबारी की गई, जवान सीमा पार से की गई गोलीबारी का शिकार हुआ और लापता हो गया था। हालांकि सेना के सर्च अभियान कर जवान को ढूंढ निकाला। बीएसएफ जवान की गोलीबारी के दौरान मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना अंतरराष्ट्रीय सीमा के आरएसपुरा सेक्टर में हुई, जब पाकिस्तान ने बीएसएफ की कुछ चौकियों पर फायरिंग की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना छोटे हथियारों से की जा रही गोलीबारी का जवाब दे रही है।

दूसरी ओर, लापता अभियान की तलाश के लिए अभियान चलाया गया, जिसका शरीर बाड़ के आस-पास के इलाके में मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News