एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट-2018: भारत ने जीता मैच, हांगकांग ने दिल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 12:18 PM (IST)

दुबईः शिखर धवन की शतकीय पारी से चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने के बावजूद भारत को एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट-2018 ग्रुप-ए में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले मंगलवार को यहां कमजोर हांगकांग पर 26 रन से जीत दर्ज करने के लिए पसीना बहाना पड़ा। धवन ने 120 गेंदों पर 127 रन की पारी खेली जो उनके वनडे करियर का 14वां शतक है।

PunjabKesari

PunjabKesari

उन्होंने अंबाती रायडू (60) के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी भी की। हांगकांग ने हालांकि भारत को 7 विकेट पर 285 रन ही बनाने दिए। निजाकत खान (115 गेंदों पर 92 रन) और कप्तान अंशुमान रथ (97 गेंदों पर 73 रन) ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 174 रन जोड़कर हांगकांग को स्वर्णिम शुरुआत दिलाई। हांगकांग के पास बड़ा उलटफेर करने का मौका था, लेकिन यहां पर अनुभवहीनता उसके आड़े आई और आखिर में वह 8 विकेट पर 259 रन ही बना पाया। भले ही यह मैच भारत ने जीता हो, लेकिन हांगकांग ने हार कर भी दिल जीत लिया।

PunjabKesari

भारत के 222वें वनडे खिलाड़ी बने खलील अहमद
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद भारत की तरफ से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) क्रिकेट खेलने वाले 222वें खिलाड़ी बन गए हैं। 20 साल के खलील ने एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ पदार्पण किया। राजस्थान के टोंक जिले में जन्मे खलील भारत के सभी प्रारूपों में मिलाकर कुल 361वें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News