चुनावी विवाद का खूनी अंत, 1 की मौत

9/18/2018 6:33:23 PM

छतरपुर : क्षेत्र के डुमखेड़ा गांव में चुनावी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। विवाद में दोनों परिवारों ने एक दूसरे पर फरसा, लाठी डंडा से जमकर मारपीट की।जिससे दोनों पक्षों से डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के डुमखेड़ा गांव करीब 4-5 वर्ष पहले वाटर सेट चुनाव (नहर चुनाव) में रामरतन यादव और गांव के बाबू यादव के परिवार से चुनाव लडा गया था। जिसमें बाबू यादव पक्ष का उम्मीदवार जीत गया था और रामरतन हार गया था।
PunjabKesari
इसके बाद से दोनों पक्षों में रजिंश चलने लगी। बीती रात बाबू यादव और उसके परिवार के लोग शराब के नशे में धुत होकर आए और रामरतन के घर के बाहर गाली गालौज करने लगे। रामरतन से उन्हें रोका, तो दोनों में कहा सुनी होने लगी। मामला शांत नहीं हुआ, तो रामरतन ने डाल-100 पर फोन कर दिया। इससे नाराज होकर बाबू यादव और उसके साथियों द्वारा रामरतन के साथ मारपीट करे लगे। जिसे देख दोनों के परिजनों घर निकल आए और दोनों में लाठी, डंडे, कुल्हाडी फरसे से एक दूसरे के मारने लगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News