शहर के 2 युवाओं ने तैयार किया अनोखा स्मार्ट हेलमेट, खूबियां जानकर रह जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 02:10 PM (IST)

इंदौर : स्मार्ट सिटी के नागरिकों को स्मार्ट बनाने के लिए शहर के दो युवाओं ने एक अनोखा हेलमेट बनाया है। इस हेलमेट को पहने बिना दोपहिया वाहन चालू ही नहीं होगा। वायरलेस स्मार्ट हेलमेट' से न केवल दुर्घटना होने पर चालक के सुरक्षित रहने की संभावना बढ़ जाएगी, बल्कि गाड़ी चोरी होने की आशंका भी कम हो जाएगी। इस हेलमेट में लगे अल्कोहल सेंसर के चलते तय सीमा से अधिक शराब पीने पर भी चालक वाहन स्टार्ट नहीं कर सकेगा।
PunjabKesariहेलमेट बनाने वाले विश्वास द्विवेदी और प्रमोद पांडे का दावा है कि इस तरह का वायरलेस हेलमेट न केवल इंदौर, बल्कि प्रदेश में पहली बार बनाया गया है। दिन के साथ-साथ रात में भी सेफ ड्राइविंग सुनिश्चित करने के लिए हेलमेट में 'लेफ्ट-राइट' और ब्रेक इंडिकेटर भी लगाए गए हैं। मोबाइल से कनेक्ट होने पर हेलमेट से वाहन चालक बिना एयरफोन के फोन पर बात के साथ- साथ पसंदीदा संगीत भी सुन सकेगा। PunjabKesariहेलमेट में है ये खूबियां
विश्वास ने बताया कि पहले भी कुछ लोग इस तरह का हेलमेट बनाने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन इतनी सारी खूबियों के साथ इस तरह का हेलमेट पहली बार आया है। हम इसे कई सुविधाओं से युक्त करने जा रहे हैं। मटेरियल गुणवत्ता भी बेहतर की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News

static