चुनाव में कम से कम लगाई जाएं अध्यापकों की ड्यूटियां

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 05:46 PM (IST)

फरीदकोट(हाली): सांझा अध्यापक मोर्चा जिला फरीदकोट ने जिला प्रशासन द्वारा 19 सितम्बर को जिला परिषद और ब्लाक समिति के हो रहे चुनाव में अध्यापकों की ड्यूटियां लगाए जाने के फैसले का विरोध किया है। मोर्चे के नेता सुखविन्दर सिंह सुक्खी, प्रेम चावला, सरबजीत सिंह, मुखत्यार सिंह मत्ता, गुरप्रीत सिंह रंधावा, सुखदर्शन सिंह, प्रीत भगवान सिंह, गुरप्रीत सिंह रूपरा और गगन पाहवा ने कहा कि प्रशासन ने बड़े स्तर पर अध्यापकों की चुनाव ड्यूटियां लगाते समय अध्यापकों की समस्याओं को नजरअंदाज किया है। 

इसके अलावा ड्यूटियां लगाते समय दिव्यांग अध्यापकों, छोटे बच्चों को दूध पिलाने वाली महिला अध्यापकों, कपल केसों और कुंवारी लड़कियों का ध्यान नहीं रखा गया और इन सभी की चुनाव ड्यूटियां लगा दी हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में अध्यापकों की चुनाव ड्यूटियां लग जाने के कारण स्कूलों में विद्यार्थियों की पढ़ाई पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। प्रसूता छुट्टी पर चल रही महिला अध्यापिकाओं को चुनाव रिहर्सल में उपस्थित न होने के कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे हैं। अध्यापक नेताओं ने डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट से मांग की कि इन सभी योग्य केसों प्रति हमदर्दी का व्यवहार अपना कर चुनाव ड्यूटी से छूट दी जाए और पंचायती चुनाव समय कम से कम अध्यापकों की ड्यूटी लगाई जाए। इस मौके पर हरबरिन्दर सिंह सेखों, प्रद्युमन सिंह, रेशम सिंह सरां, निर्मल सिंह, हरमन्दर सिंह, गुरमीत सिंह लैक्चरर और कमलदीप सिंह उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News