बिजली बिलों की कापियां फूंककर सरकार के खिलाफ निकाला गुस्सा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 05:23 PM (IST)

भवानीगढ़(विकास): बिजली के भारी रकमों के बिल भेजे जाने पर सोमवार को गांव रोशनवाला में दलित भाईचारे और मजदूर वर्ग के लोगों ने पंजाब सरकार और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते बिलों की कापियां फूंककर रोष भरपूर प्रदर्शन किया। रोष प्रदर्शन का नेतृत्व करते ‘आप’ के ब्लाक प्रधान गुरदीप सिंह फग्गूवाला ने कहा कि कैप्टन सरकार ने चुपचाप पहले बिजली दरों में बढ़ौतरी करके राज्य की जनता का कचूमर निकाला और अब मजदूर और दलित परिवारों को बिजली के बेतहाशा बिल भेजकर गरीब लोगों को कर्जे में दबाकर आत्महत्या के रास्ते पर चलने के लिए मजबूर कर रही है। 

इस मौके ‘आप’ के प्रांतीय जनरल सचिव और हलका प्रधान दिनेश बांसल ने भी कैप्टन सरकार की लोक विरोधी नीतियों की आलोचना करते कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार पंजाब राज्य के मुकाबले बिजली यूनिट की दरें बहुत ही कम रेट पर लोगों को उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कैप्टन सरकार मजदूर और दलित विरोधी साबित हो रही है।इस मौके बड़ी संख्या में महिलाओं के अलावा रजिंदर सिंह चाहल, जसविन्दर सिंह, इकबाल सिंह,वीर चंद,लछमण सिंह, बब्बू राम, सतनाम सिंह,टहल सिंह नंबरदार आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News