वैस्टर्न नहीं, ट्रैडीशनल ड्रेसिज में भी ट्राई करें Ruffle Style

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 05:14 PM (IST)

रफ्फल, 70 और 80 के दश्क का फैशन है जिसे फ्रील स्टाइल भी कहा जाता है। मगर एक बार फिर यह फैशन घूम-फिर कर वापिस आ गया है। रफ्फल स्टाइल के आउटफिट ट्रैंडी और ग्लैमरस लुक देते हैं। जरूरी नहीं आप वैस्टर्न वियर में फ्रील स्टाइल फॉलो करें। ट्रैडीशनल वियर में भी रफ्फल का टच बेहद स्टाइलिश व एलीगेंस लुक देता है। 

 

तो चलिए जानते है कैसे आप अपने ट्रैडीशनल आउटफिट को रफ्फल टच देकर अलग दिखा सकती हैं। 

PunjabKesari

लहंगे के साथ रफ्फल दुपट्टा कैरी करें। 

PunjabKesari

रफ्फल दुपट्टा आपके सिंपल लहंगे को भी मॉडर्न टच देगा। 

PunjabKesari

रफ्फल स्टाइल साड़ी वियर करें जो मॉडर्न लुक देगी। 

PunjabKesari

साड़ी के पल्लू पर फ्रिल लगवाए जो आपकी साड़ी को इंडो-वैस्टर्न लुक देगी।

PunjabKesari

अपनी प्लेन साड़ी को ग्रेसफुली दिखाने के लिए रफ्फल बॉर्डर अटेच करवाएं। 

PunjabKesari

साड़ी के साथ रफ्फल स्लीव्स वाला ब्लाउज वियर करें। 

PunjabKesari

आप चाहे तो लहंगे की चोली की स्लीव्स भी रफ्फल स्टाइल में ट्राई करें। 

PunjabKesari

लहंगे के साथ फ्रील बॉर्डर वाला दुपट्टा कैरी करें जो ज्यादा ग्रेस देगा। 

PunjabKesari

रफ्फल स्लीव्स के साथ नीचे फ्रील स्टाइल वाली अंगरखा कुर्ती भी काफी सूट करेगी। 

PunjabKesari

अपने एथनीक सूट को फ्रील वाली जैकेट के साथ और भी स्टाइलिश दिखाए। 

PunjabKesari

रफ्फल स्टाइल में चूड़ीदार सूट सिलवाए। 

PunjabKesari

अपनी अनारकली सूट की स्लीव्स भी फ्रील वर्क वाली ट्राई करें। 

PunjabKesari

लहंगे के साथ रफ्फल टॉप वियर किया काफी स्टनिंग लुक देगा।

PunjabKesari

ट्रैडीशनल लहंगे को इस तरह से हल्का का रफ्फल टच भी दिया जा सकता है।  

PunjabKesari

ट्राउजर के साथ रफ्फल फ्लोर वाली कुर्ती वियर करके फैशनेबल दिखें। 

PunjabKesari

आप चाहे तो रफ्फल स्टाइल लहंगा भी चूज कर सकती है जो आपको गॉर्जियस लुक देगा। 

PunjabKesari

रफ्फल स्टाइल अनारकली भी ट्राई किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static