आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली से सोने की कीमतों में तेजी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 04:35 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशों में कमजोरी के बावजूद स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सतत लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 10 रुपए की मामूली तेजी के साथ 31,610 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं के उठाव बढ़ने के कारण चांदी भी 20 रुपए की तेजी के साथ 37,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में त्यौहारी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने के कारण मुख्यत: सोने की कीमतों में तेजी आई लेकिन कमजोर वैश्विक रुख ने लाभ को कुछ सीमित कर दिया। अमेरिका द्वारा चीन से होने वाले आयात पर शुल्कों को एक बार फिर से बढ़ाने के बाद बढ़ती व्यापार चिंताओं के बीच डॉलर मजबूत हो गया और सिंगापुर में सोना 0.38 फीसदी कमजोर होकर 1,196.50 डॉलर प्रति औंस रह गया। चांदी भी 0.53 फीसदी घटकर 14.09 डॉलर प्रति औंस रह गया।

राष्ट्रीय राजधानी के स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने के भाव 10-10 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 31,610 रुपए और 31,460 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव 24,500 रुपए पर अपरिर्वितत बनी रही।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News