बेअदबी मामलाः सर्वदलीय बैठक में अकालियों को नहीं बुलाएंगे-खैहरा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 04:20 PM (IST)

चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी(आप) के विपक्ष के पूर्व नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने बेअदबी मामलों के दोषियों को शीघ्र सजा दिलाने की मांग की है।
PunjabKesariयहां प्रैस कांफ्रैंस करते हुए खैहरा ने कहा कि बेअदबी मामलों में इंसाफ दिलाने के लिए 21 तारीख को चंडीगढ़ में एक सर्वदलीय बैठक रखी गर्इ, जिसमें अकालियों को नहीं बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि  कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़, मंत्री नवजोत सिद्धू, तृप्त राजिंद्र सिंह बाजवा, सुखजिंद्र रंधावा को निमंत्रण भेजा जाएगा।

PunjabKesariखैहरा ने आगे कहा कि अगर कांग्रेस पंजाब के शुभचिंतक है तो कांग्रेस के नेता बैठक में जरूर शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि नर्इ भर्ती किए पुलिस मुलाजिमों को हाईकोर्ट के आदेशों के अंतर्गत पूरा वेतन और किसानों की रुकी पेमैंटों की तुरंत भुगतान करने की मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News