चीनी सैनिकों के घुसपैठ करने पर बढ़ी भारतीय सीमा की सुरक्षा, CM ने दिए सतर्क रहने के निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 04:14 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में चीनी सैनिकों के द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ के बाद भारतीय सेना और राज्य सरकार सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य की सीमाओं पर घुसपैठ की घटनाओं को स्वीकारते हुए कड़ा रुख अपना लिया है। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में किसी भी तरह के घुसपैठियों और अन्य बाहरी देशों से आने वाले लोगों को घुसने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने चीन सीमा के साथ लग रहे सभी डीएम और एसपी को घुसपैठ की घटनाओं पर नजर बनाए रखने को कहा है। सीएम ने कहा कि चमोली जिले के बाड़ाहोती में चीन सैनिकों के घुसपैठ के बाद सेना और आईटीबीपी ने उत्तरकाशी जिले के साथ लग रही सीमा पर सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी है। भारतीय सेना ने चीन सेना के घुसपैठ के बाद नेलांग,पीडीए क्षेत्र के साथ लगने वाली सीमा पर सेना की आर्टिलरी बटालियन तैनात हो गई है। 
PunjabKesari
वहीं उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर लगातार हो रही घुसपैठ की घटनाओं पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही बाहरी लोगों का सत्यापन भी करवाया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static