पाकः ध्वज फहराते हुए लगा करंट, शिक्षक और 3 छात्रों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 04:14 PM (IST)

पेशावरः पेशावर के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक स्कूल में मंगलवार की सुबह करंट लगने से एक शिक्षक और तीन छात्रों की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी के मुताबिक 'जियो न्यूज' ने पुलिस के हवाले से बताया कि दुर्घटना तब हुई जब छात्र सुबह की दुआ के समय राष्ट्रीय ध्वज फहरा रहे थे। इस दौरान लोहे की पाइप बिजली के तार के संपर्क में आ गई जिससे उनकी मौत हो गई।

इसके परिणामस्वरूप तीन छात्रों और एक शिक्षक की मौत हो गई। छात्रों को बचाने में एक अन्य शिक्षक और एक सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए। जख्मी लोगों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि छात्र क्रमश: चौथी, पांचवीं और आठवीं कक्षा के छात्र थे। घटना की जांच चल रही है। बहरहाल, सुरक्षा कारणों से स्कूल को तुरंत बंद कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News