गांव को रखें साफ, खुले में न फैंकें गंदगी : नेगी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 02:38 PM (IST)

केलांग : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सोमवार को जिला में स्वच्छता श्रमदान दिवस का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय में स्वच्छता श्रमदान दिवस का शुभारंभ उपमंडल अधिकारी नागरिक केलांग अमर नेगी ने किया। इस अवसर पर डी.सी. कार्यालय से लेकर बस स्टैंड केलांग तक सफाई अभियान चलाया गया। परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण शांति देवी, क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम मंगल चंद मनेपा और खंड विकास अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान किया।

अमर नेगी ने कहा कि जहां स्वच्छता नहीं होती, वहां कई प्रकार की बीमारियां पनपती हैं। उन्होंने सभी शिक्षण संस्थानों, स्वास्थ्य संस्थानों, गैर-सरकारी संस्थाओं, युवक मंडल, महिला मंडल, व्यापार मंडल तथा सभी सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं तथा ग्रामीण लोगों का भी आह्वान किया कि वे अपने गांव में स्वच्छता बनाए रखें तथा गंदगी खुले में न फैंकें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 15 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक चलाया जाएगा, जिसके माध्यम से प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम स्वच्छता को साल भर अपनाएं, जिससे हमारा परिवार तथा हमारा समाज स्वस्थ रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News