रामदास अठावले की मायावती को नसीहत, सपा छोड़ BJP से करें गठबंधन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 02:02 PM (IST)

आगराः रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले आगरा पहुंचे। यहां उन्होंने बसपा अध्यक्ष मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी दलित हितैषी नहीं है। इसके साथ ही दावा किया कि सपा, बसपा का गठबंधन भी बीजेपी के विजय रथ को 2019 में नहीं रोक पाएगा। 2019 में भी बीजेपी 300 प्लस सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाएगी। 

PunjabKesari

अठावले ने कहा कि एससी/एसटी एक्ट में कोई संशोधन नहीं होगा। साथ ही सर्व समाज से अपील की वो दलितों से दोस्ती बढ़ायें। किसी को भी गलत तरीके से एससी/एसटी एक्ट में फंसाया नहीं जाएगा। वहीं अठावले ने मायावती को सपा से गठबंधन छोड़ भाजपा के साथ गठबंधन करने की नसीहत दी है। 

आरपीआई के अध्यक्ष का कहना है कि उत्तर प्रदेश के 50% दलित वोटों पर उनकी पार्टी का दावा है। लिहाजा भाजपा लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को भी यह कम से कम 4 सीटें जरूर दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static