शहर में बढ़ रही डेंगू के मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य विभाग बेफिक्र

9/18/2018 12:42:09 PM

ग्वालियर : शहर के निजी और सरकारी अस्पतालों में मच्छर जनित बीमारियों के मरीजों काफी संख्या में भर्ती हैं। सिरदर्द, सर्दी खांसी और बुखार आने पर लोग खौफ में हैं कि कहीं डेंगू पॉजिटिव न आ जाए। लोगों में भले ही इसको लेकर चिंता गहरी है, लेकिन इसे रोकने वाले फिलहाल बेफिक्र बैठे हैं। शहर में डेंगू लगातार फैल रहा है, जिसमें अब तक मरीजों की संख्या 60 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लगातार नगर निगम के अमले के साथ स्वास्थ्य विभाग मच्छर जनित बीमारियों को रोकने का काम कर रहा है। 
PunjabKesariनगर निगम के स्वास्थ्य अमले के पास 12 फॉगिंग मशीन हैं, जिनमें 4 खराब हैं। शेष 8 फॉगिंग मशीन से शहर के अलग अलग वार्डों में रोज फॉगिंग कराए जाने का दावा किया जा रहा है, जबकि हकीकत में फॉगिंग तो दूर वार्डों से कचरा भी एक-एक घर से नहीं उठ रहा है। हर रोज लोग वार्ड ऑफिस में गंदगी, कचरा और मच्छरों के पनपने की जानकारी दे रहे हैं, इसके बाद भी सुनवाई नहीं होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News